सिख विरोधी दंगे : टाइटलर के खिलाफ सुनवाई 9 को
नयी दिल्ली, 2 दिसंबर (एजेंसी) दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में गवाह के रूप में दो पूर्व पुलिस अधिकारियों के बयान दर्ज करने के लिए...
Advertisement
नयी दिल्ली, 2 दिसंबर (एजेंसी)
दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में गवाह के रूप में दो पूर्व पुलिस अधिकारियों के बयान दर्ज करने के लिए नौ दिसंबर की तारीख तय की। सीबीआई के मामलों की सुनवाई करने वाले विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी मिलने के बाद सुनवाई टाल दी कि गवाह सोमवार को गवाही देने की स्थिति में नहीं हैं। न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई नौ दिसंबर के लिए टालते हुए कहा, ‘सीबीआई के सरकारी वकील ने सूचित किया है कि अदालत में मौजूद गवाहों ने उनसे कहा है कि वे आज गवाही देने की स्थिति में नहीं हैं... क्योंकि आज अभियोजन पक्ष द्वारा गवाहों से पूछताछ नहीं की जा रही है। मामला स्थगित किया जाता है।’
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

