Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीमा पर शांति जरूरी, मतभेद विवाद में न बदलें : जयशंकर

भारत पहुंचे चीनी विदेश मंत्री, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई बात
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी को बताया कि भारत-चीन संबंध सम्मान, आपसी संवेदनशीलता और आपसी हित के सिद्धांत पर आधारित होने चाहिए। चीनी विदेश मंत्री के दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद जयशंकर ने वांग के साथ बातचीत की। बैठक में अपनी शुरुआती टिप्पणी में विदेश मंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि सीमा पर शांति जरूरी है और दोनों देशों के बीच मतभेद विवाद नहीं बनने चाहिए।

जयशंकर ने कहा, ‘यह अवसर हमें मिलने और अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने का मौका देता है। यह वैश्विक स्थिति और आपसी हितों के कुछ मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का भी उपयुक्त समय है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे संबंधों में एक कठिन दौर देखने के बाद, अब दोनों देश आगे बढ़ना चाहते हैं। इसके लिए दोनों पक्षों की ओर से एक स्पष्ट और रचनात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता है।’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘इस कोशिश में इस प्रयास में, हमें तीन परस्पर सिद्धांतों परस्पर सम्मान, परस्पर संवेदनशीलता और परस्पर हित से निर्देशित होना होगा। विभिन्नताएं विवाद का कारण नहीं बननी चाहिए और प्रतिस्पर्धा टकराव में नहीं बदलनी चाहिए।’

Advertisement

Advertisement
×