Patna Bomb Threat : पटना कोर्ट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, परिसर में बढ़ाए गए सुरक्षा के इंतजाम
Patna Bomb Threat : पटना नगर प्रशासन को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को पटना दिवानी अदालत (परिसर) में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीक्षा ने बताया कि अदालत परिसर की गहन तलाशी के लिए बम निष्क्रिय दल और श्वान दस्ते को तत्काल तैनात किया गया।
दीक्षा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ईमेल के जरिए मिली धमकी में कहा गया था कि दिवानी अदालत परिसर में विस्फोटक रखे गए हैं। सुरक्षा तत्काल कड़ी कर दी गई और बम निष्क्रिय दल और श्वान दस्ते को लगाया गया है। गहन तलाशी के बाद कुछ भी नहीं मिला।''
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जनता के लिए कोई परेशानी खड़ी किये बगैर की गई। एसपी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, यह मेल एक झूठ प्रतीत होता है। मेल में मजदूरों के बारे में भी बात की गई है।'' पुलिस के अनुसार इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल को ईमेल के स्रोत का पता लगाने का काम सौंपा गया है।
पाकिस्तान से तीन आतंकवादियों के नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश करने की सूचना मिलने के बाद बृहस्पतिवार को पूरे बिहार में उच्च सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया। बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस को अलर्ट जारी किया है और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों के नाम और तस्वीरें भी जारी की हैं। आशंका है कि ये सभी नेपाल के रास्ते अररिया होते हुए बिहार पहुंचे हैं।