Patel 150th Birth Anniversary : योगी आदित्यनाथ ने दी पटेल को नमन, कहा- 370 हटाना उनकी एकता की भावना को सम्मान
अनुच्छेद 370 को हटाना पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि : योगी
Patel 150th Birth Anniversary : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ में 'रन फॉर यूनिटी' का उद्घाटन किया और कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना पटेल को 'सच्ची श्रद्धांजलि' है।
मुख्यमंत्री ने यहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि पटेल का जीवन, समर्पण और बलिदान प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करता रहेगा। भारत की अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। आइए, इस राष्ट्रीय एकता दिवस पर हम जाति, भाषा, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लें। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार पटेल के अखंड भारत के सपने को साकार किया है। यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
मुख्यमंत्री ने पटेल की विरासत का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के लौह पुरुष ने आजादी के बाद अंग्रेजों की साजिशों को नाकाम करते हुए 563 रियासतों को भारत गणराज्य में शामिल किया। जब हैदराबाद और जूनागढ़ की रियासतों ने भारत में विलय से इनकार कर दिया तो सरदार पटेल ने सबसे पहले बातचीत का रास्ता अपनाया। मगर जब राष्ट्र की अखंडता को खतरा पैदा हुआ तो उन्होंने भारत की एकता को सुरक्षित रखने के लिए कड़े फैसले लिये।
आदित्यनाथ ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश 2014 से उन महान हस्तियों को सम्मानित करने की परंपरा का पालन कर रहा है जिन्होंने भारत को एकजुट करने में योगदान दिया। आज युवाओं में देशभक्ति और एकता का संचार करने के लिए देश भर में 600 से अधिक स्थानों पर 'रन फार यूनिटी' अभियान चलाया जा रहा है।
आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें लाखों युवाओं, छात्रों, अधिकारियों और नागरिकों ने भाग लिया। यह केवल एक दौड़ नहीं है, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है। राष्ट्रीय एकता दिवस का संदेश यह है कि हम सभी मिलकर भारत की अखंडता को मजबूत करने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के लिए काम करें।

