पार्किंसंस बीमारी के उपचार पर अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में पतंजलि का शोध
हरिद्वार, 19 जून (ट्रिन्यू)पतंजलि के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए नवीन शोध ने यह पुष्टि की है कि आयुर्वेदिक औषधि न्यूरोग्रिट गोल्ड न केवल पार्किंसंस बीमारी के कारण हुए स्मृति लोप को सुधारने में मदद करती है, अपितु यह जीवों की आयु को बढ़ाने में भी सहायक है। यह शोध अंतर्राष्ट्रीय विले प्रकाशन के रिसर्च जर्नल सीएनएस न्यूरोसाइंस एंड थेराप्यूटिक्स में प्रकाशित हुआ है।
इस संबंध में आचार्य बालकृष्ण ने कहा, 'अब हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हां, अब उपचार संभव है।' आचार्य ने कहा कि न्यूरोग्रिट गोल्ड हमारी धरोहर आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान का अनुपम मेल है। यह शोध प्रदर्शित करता है कि अगर प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विश्लेषण किया जाए तो इस आधुनिक युग की समस्याओं को दूर करने में क्रांतिकारी बदलाव लाए जा सकते हैं। पतंजलि अनुसंधान संस्थान के उपाध्यक्ष और प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. अनुराग वार्ष्णेय ने कहा कि सी एलेगंस पर यह अभिनव प्रयोग पहली बार किसी आयुर्वेदिक औषधि के साथ किया गया है।