Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पतंजलि का सेना के साथ अनुबंध

60 लाख पूर्व सैनिकों और उनके परिवार को मिलेगा निशुल्क उपचार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हरिद्वार में सैन्य अधिकारियों के साथ बाबा रामदेव। -ट्रिन्यू
Advertisement

पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के लिए भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग तथा पतंजलि योगग्राम के बीच ऐतिहासिक अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए। इसके तहत अब पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों का निशुल्क उपचार पतंजलि में हो सकेगा। इस अनुबंध के तहत पूर्व सैनिक और उनके परिजनों पर योग, आयुर्वेद और नेचरोपैथी में होने वाले उपचार खर्च की कोई सीमा नहीं होगी। वे निशुल्क उपचार करा सकेंगे। इससे करीब 60 लाख पूर्व सैनिक और परिवार लाभान्वित होंगे। भारतीय सेना के विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित और उत्तराखंड सब एरिया (जेओसी) के मेजर जनरल एमपीएस गिल और स्वामी रामदेव ने एमओयू पर हस्ताक्षर के उपरांत फाइलों का आदान-प्रदान किया।

इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा कि सेना और संत एक तरह से देश की सेवा अपने-अपने तरीके से करते हैं। पतंजलि को सेना की सेवा का सौभाग्य मिला, इसके लिए उन्होंने भारतीय सेना का आभार जताया। उन्होंने मेजर जनरल गिल से अनुरोध किया कि जो अनुबंध सेना और पतंजलि में भूतपूर्व सैनिकों के उपचार के लिए किया गया है, उसे वर्तमान सैनिकों तक लेकर आना चाहिए। जिस पर जनरल ने सकारात्मक जवाब दिया।

Advertisement

स्वामी रामदेव ने कहा कि दुनिया के कुछ देश को छोड़ दें तो पतंजलि दुनिया में एकमात्र ऐसी जगह है, जहां 3000 से अधिक मरीजों की भर्ती होती है। भविष्य में इसे बढ़ाकर 5000 करने का लक्ष्य है। हम जल्द ही मार्डन मेडिकल में भी सर्जरी करने जा रहे हैं। कार्यक्रम में वीएसएम जीओसी, उत्तराखंड सबएरिया, बिग्रेडियर परिक्षित सिंह कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून, बिग्रेडियर जीएस भाटिया कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल रुड़की, बिग्रेडियर केपी सिंह कमांडेंट बीईजी एंड सेंटर, रुड़की, कर्नल एमएस बिष्ट, निदेशक- ईसीएचएस उत्तराखंड सबएरिया, कर्नल सतपाल अहलावत, निदेशक ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक रुड़की उपस्थित रहे।

Advertisement
×