मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Patanjali Vs Dabur : आप अन्य च्यवनप्राश उत्पादों को ‘धोखा' कैसे कह सकते हैं, HC ने पतंजलि से पूछा

पतंजलि के वकील ने दावा किया कि ‘धोखा' शब्द से रामदेव का मतलब ‘साधारण' है
Advertisement

Patanjali Vs Dabur : दिल्ली हाईकोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद से पूछा कि वह अन्य च्यवनप्राश उत्पादों को ‘‘धोखा'' कैसे कह सकता है। हाईकोर्ट ने कहा कि योग गुरु रामदेव की पतंजलि को अपने विज्ञापनों में किसी अन्य शब्द के इस्तेमाल पर विचार करना चाहिए। उनके उत्पाद और अन्य उत्पादों की तुलना की अनुमति तो है, लेकिन अन्य उत्पादों का अपमान करने की अनुमति नहीं है।

अदालत ने पतंजलि के ‘‘अपमानजनक'' विज्ञापन के खिलाफ अंतरिम रोक का अनुरोध करने वाली ‘डाबर इंडिया' की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। न्यायमूर्ति तेजस करिया ने कहा कि आप दावा कर सकते हैं कि आप सर्वश्रेष्ठ हैं, लेकिन आप दूसरों को ‘धोखा' नहीं कह सकते, जिसका अंग्रेजी शब्दकोश में अर्थ धोखाधड़ी और छल है।

Advertisement

वकील ने दावा किया कि ‘धोखा' शब्द से रामदेव का मतलब ‘साधारण' है। पतंजलि आयुर्वेद का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नायर ने कहा कि मैं कह रहा हूं कि बाकी सब ‘साधारण' हैं - साधारण च्यवनप्राश। इसका मतलब यह है कि मैं कह रहा हूं कि बाकी सब बेअसर हैं। यह पिछले विज्ञापन का ही विस्तार है। जब मैं धोखा कहता हूं, तो मेरा मतलब है कि मैं खास हूं और बाकी सब साधारण हैं। अदालत ‘डाबर इंडिया' की याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसने पतंजलि द्वारा जारी किए गए 25 सेकंड के विज्ञापन पर आपत्ति जताई है।

इसका शीर्षक है ‘‘51 जड़ी-बूटियां, एक सत्य, पतंजलि च्यवनप्राश!''पतंजलि के विज्ञापन में, एक महिला अपने बच्चे को च्यवनप्राश खिलाते हुए कहती है, ‘‘चलो धोखा खाओ।'' इसके बाद, रामदेव कहते हैं कि अधिकांश लोग च्यवनप्राश के नाम पर धोखा खा रहे हैं।'' डाबर इंडिया की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी ने आरोप लगाया कि रामदेव केवल अपने उत्पादों को बेचने के लिए सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। च्यवनप्राश को एक उत्पाद के रूप में भ्रामक बताया जा रहा है।

वे सभी च्यवनप्राश निर्माताओं और विक्रेताओं को इस दायरे में रख रहे हैं और मैं (डाबर इंडिया) च्यवनप्राश के बाजार में बिक्री का अग्रणी हूं। पतंजलि के विज्ञापन में कहा गया है कि 40 जड़ी-बूटियों से क्यों संतुष्ट हों?'', और डाबर खुद को 40 जड़ी-बूटियों से बने च्यवनप्राश के रूप में बताता है, इसलिए ‘‘वे यहां हमारा जिक्र कर रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertising DisputeAyurvedic ProductsChyawanprash ControversyDabur IndiaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi High CourtDhokha AdHindi Newslatest newsPatanjali ChyawanprashPatanjali Vs DaburProduct DisparagementRamdev Adदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments