मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पतंजलि को मिला एईओ टीयर-2 प्रमाणपत्र

वर्ल्ड कस्टम्स ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूसीओ), भारत सरकार के वित्त मंत्रालय और भारतीय सीमा शुल्क ने पतंजलि को ऑथराइज्ड इकोनोमिक ऑपरेटर (एईओ) टीयर-2 प्रमाणपत्र प्रदान किया है। यह प्रमाणपत्र विश्वस्तरीय व्यापार में ईमानदारी, पारदर्शिता और सप्लाई चेन सुरक्षा के उच्चतम मानकों का...
Advertisement

वर्ल्ड कस्टम्स ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूसीओ), भारत सरकार के वित्त मंत्रालय और भारतीय सीमा शुल्क ने पतंजलि को ऑथराइज्ड इकोनोमिक ऑपरेटर (एईओ) टीयर-2 प्रमाणपत्र प्रदान किया है। यह प्रमाणपत्र विश्वस्तरीय व्यापार में ईमानदारी, पारदर्शिता और सप्लाई चेन सुरक्षा के उच्चतम मानकों का प्रतीक है। एफएमसीटी सेक्टर में तो यह प्रमाणपत्र केवल कुछ ही कंपनियों को प्राप्त है। अब इसमें पतंजलि का नाम भी

जुड़ गया है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि पतंजलि फूड्स को इस एईओ टीयर-2 प्रमाणपत्र से कंपनी को ड्यूटी डिफर्ड पेमेंट, बैंक गारंटी से छूट, डायरेक्ट पोर्ट डिलीवरी और कुल 28 प्रकार से अधिक अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक लाभ प्राप्त होंगे। यह प्रमाणपत्र किसी भी कंपनी की गुणवत्ता, सत्यनिष्ठा, पारदर्शी कार्यप्रणाली और राष्ट्रहित में योगदान का प्रमाण है। पतंजलि ने अपने गुणवत्ता की प्रामाणिकता, कर्मयोग, कर्तव्यनिष्ठा और स्वदेशी भावना के बल पर यह विशेष मानक प्राप्त किया है। इसे लेकर स्वामी रामदेव ने कहा कि आज का दिन पतंजलि परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है। पतंजलि विश्वसनीयता, प्रमाणिकता, प्रतिस्पर्धा व गुणवत्ता के क्षेत्र में प्रतिदिन नयी गति से आगे बढ़ रहा है तथा व्यावसायिक क्षेत्र में उद्यमिता के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, जो भारत को आर्थिक रूप से विश्वगुरु बनते देखना चाहता है। यह प्रमाणपत्र हमारे राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को और मज़बूत करता है। यह सम्मान हमारी तपस्या, गुणवत्ता और ईमानदारी की पहचान है। हम वचन देते हैं कि ‘स्वदेशी से स्वाभिमान’ के इस पथ पर हम और तेज़ गति से आगे बढ़ेंगे और ‘मेक इन इंडिया’ को वैश्विक शिखर तक पहुंचाएंगे।

आचार्य बालकृष्ण जी ने कहा कि यह उपलब्धि पतंजलि के संपूर्ण परिवार, कर्मचारियों और उपभोक्ताओं की सामूहिक साधना का फल है। हम संकल्प लेते हैं कि पतंजलि को विश्व के शीर्ष एफएमसीजी ब्रांड्स में स्थापित करेंगे और भारत के निर्यात को नयी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

Advertisement