यात्री को सांस लेने में दिक्कत, विमान में 5 घंटे तक फंसे रहे लोग
मुंबई, 24 फरवरी (एजेंसी) एयर मॉरीशस की उड़ान में सवार यात्री शनिवार को मुंबई हवाई अड्डे पर पांच घंटे से अधिक समय तक विमान में फंसे रहे। एक यात्री ने बताया कि बाद में एयरलाइन ने इसे रद्द करने का...
Advertisement
मुंबई, 24 फरवरी (एजेंसी)
एयर मॉरीशस की उड़ान में सवार यात्री शनिवार को मुंबई हवाई अड्डे पर पांच घंटे से अधिक समय तक विमान में फंसे रहे। एक यात्री ने बताया कि बाद में एयरलाइन ने इसे रद्द करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मुंबई से मॉरीशस के लिए एयर मॉरीशस की उड़ान एमके 749 को सुबह 4.30 बजे प्रस्थान करना था और यात्री 3.45 बजे से विमान में चढ़ गए। एक यात्री ने आरोप लगाया कि विमान में लगभग 200 यात्री सवार थे। एक 78 वर्षीय यात्री को विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम काम नहीं करने के कारण सांस लेने में समस्या हो गई थी। भारत में एयर मॉरीशस जीएसए (सामान्य बिक्री एजेंट) ने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

