मतदाता सूची मसले पर संसद फिर ठप
विपक्षी दलों के सदस्यों ने बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को भी लोकसभा व राज्यसभा में हंगामा किया। इसके कारण लाेससभा में सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
विपक्षी दलों के हंगामे के बीच सदन में मणिपुर माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2025 और मणिपुर विनियोग विधेयक, 2025 पारित किया गया। सदन में हंगामे के बीच ही आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुछ पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए।
वहीं, इसी मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 2.30 बजे दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे की वजह से सदन में आज भी शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो पाया। हालांकि एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे बैठक शुरू होने पर विपक्ष के हंगामे के बीच ही पोत परिवहन विधेयक, 2025 को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी गई।