ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

'ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाया',पहलगाम आतंकी हमले पर गरजे अमित शाह

Pahalgam Attack पहलगाम हमले के तीनों आतंकवादी ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए : अमित शाह
नई दिल्ली में संसद के मानसून सत्र में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस के दौरान बोलते हुए। -पीटीआई
Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। यह कार्रवाई हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के तहत की गई।

शाह ने बताया कि ढेर किए गए आतंकियों की पहचान सुलेमान उर्फ फैसल जट, अफजाल और जिबरान के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकियों के आकाओं को मिट्टी में मिला दिया। सेना और सीआरपीएफ ने समन्वय से आतंकवादियों को मार गिराया। हमने पहले ही तय कर लिया था कि ये हत्यारे पाकिस्तान न भाग पाएं।”

Advertisement

गृह मंत्री के अनुसार, विस्तृत जांच और खुफिया इनपुट के बाद यह पुष्टि हुई कि ये तीनों आतंकी ही बैसरन घाटी, पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की जान लेने के ज़िम्मेदार थे। ऑपरेशन के सफल निष्पादन के बाद गृह मंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों की सराहना की और इसे “आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक प्रहार” बताया।

आज लोकसभा में पेश होंगी कई महत्वपूर्ण रिपोर्टें

लोकसभा में आज संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज से जुड़ी स्थायी समितियों की कार्यवाही पर सरकार की प्रतिक्रिया संबंधी रिपोर्टें भी पेश की जाएंगी।

SIR के खिलाफ विपक्ष का हल्लाबोल

सत्र की शुरुआत से पहले विपक्षी सांसदों ने संसद भवन परिसर में चुनाव आयोग द्वारा बिहार में शुरू किए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, राजद और वाम दलों के सांसदों ने मकर द्वार की सीढ़ियों पर "वोट की चोरी बंद करो", "SIR वापस लो" जैसे नारे लगाए और "वोट लूट बंद करो" जैसे संदेश वाली तख्तियां लहराईं। उन्होंने चुनाव आयोग और सरकार की मिलीभगत का आरोप भी लगाया।

राजनीतिक माहौल गर्म

विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग सत्ता पक्ष के दबाव में मतदाता सूची में गड़बड़ियां कर रहा है। ऐसे में संसद के भीतर और बाहर दोनों ही जगह आज राजनीतिक टकराव के तीखे दृश्य देखने को मिल सकते हैं।

 

Advertisement
Tags :
Amit Shah AddressCommissionElectionOperation SindoorOpposition ProtestPM Modi SpeechSIR ReviewSIR योजना Tags: Parliament Sessionअमित शाह भाषणऑपरेशन सिंदूरचुनाव आयोग विवादनरेंद्र मोदी लोकसभाविपक्ष विरोधसंसद सत्र

Related News