Parliament Session: संसद में गतिरोध टूटने के आसार, संविधान पर चर्चा की तिथि की हो सकती घोषणा
There is a possibility of the deadlock in Parliament being broken, the date for discussion on the constitution may be announced
नयी दिल्ली, 2 दिसंबर (भाषा)
Parliament Session: संसद के शीतकालीन सत्र में जारी गतिरोध मंगलवार को टूट सकता है क्योंकि सरकार संविधान पर चर्चा की तिथि की घोषणा पर सहमत हो गई है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
विपक्ष से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सरकार की तरफ से संसद में संविधान पर चर्चा की तिथि की घोषणा सोमवार शाम की जा सकती है। लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में भी इस मामले पर चर्चा की गई है।
विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘सरकार संविधान पर चर्चा की तिथि की घोषणा को लेकर सहमत है और संभव है कि आज शाम तक इसकी घोषणा कर दी जाए। ऐसा होने पर मंगलवार से संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सकती है।''
सूत्रों ने यह भी कहा कि चर्चा में समाजवादी पार्टी को संभल की हिंसा का मुद्दा और तृणमूल कांग्रेस को बांग्लादेश के मामले को उठाने का मौका मिल सकता है। गत 25 नवंबर से आरंभ हुए संसद के शीतकालीन सत्र में अब तक गतिरोध बना हुआ है। कांग्रेस सदस्य अदाणी समूह से जुड़े मामले को उठा रहे हैं, वहीं सपा सांसद संभल हिंसा के मामले पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।

