Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Parineeti Raghav Wedding Cost: 7 नहीं 5 स्टार होटल में हुई थी परीणिति-राघव की शादी? कपल ने अफवाहों का बताया सच

Parineeti Raghav Wedding Cost: 7 नहीं 5 स्टार होटल में हुई थी परीणिति-राघव की शादी? कपल ने अफवाहों का बताया सच
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Parineeti Raghav Wedding Cost: बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सितंबर 2023 में उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी। उनकी शादी के बाद से ही कई अफवाहें फैली हुई ह, जिनमें से एक यह भी है कि उन्हें अपनी शादी में पानी की तरह पैसा बहाया।

रूमर्स फैले हुए हैं कि परीणीति और राघव ने जिस होटल में गेस्ट्स को ठहराया था, उनके कमरों का एक रात का किराया 10 लाख रुपये था। हालांकि एक साल बाद परिणीति और राघव ने इन अफवाहों को झूठा बताते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी।

Advertisement

इंडिया टीवी के 'आप की अदालत' शो के दौरान परिणीति और राघव ने अपनी शादी पर बात करते हुए कहा, “सबसे पहले, यह 7-स्टार नहीं बल्कि एक 5 स्टार होटल था, जहां कुल 40-50 कमरे थे। हमने उन सभी को मेहमानों के लिए बुक किया था लेकिन किसी भी कमरे की कीमत 10 लाख रुपये नहीं है।"

परिणीति ने भी पब्लिक परसेप्शन पर बात करते हुए कहा कि लोगों को फोकस बेवजह उनकी शादी के खर्चे पर कराया गया सिर्फ इसलिए कि उन्होंने एक राजनेता से शादी की थी। उन्होंने कहा, "अगर मैंने किसी एक्टर, निर्माता या बिजनेसमैन से शादी की होती है, तो वो बोलते हैं ‘वाह यार! ये एक्ट्रेस की बड़ी शानदार शादी हुई है.. ऐसी ही होनी चाहिए लेकिन क्योंकि एक नेता से शादी हुई है, तो अचानक खर्चा सिर्फ नेता ने अकेले ने उठाया और वो इतनी महंगी शादी तो कर नहीं सकता।"

उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने झूठे दावे किए और शादी को ज्यादा एक्सपेंसिव दिखाया जबकि ऐसा नहीं था। परिणीति ने कहा, ''मुझे लगता है कि कहीं न कहीं ट्रोलिंग और जांच का जो माइंड होता है वोटर्स या फैन्स का वो इनकी दुनिया में ज्यादा होता है।''

अभिनेत्री कहा कि यह कैसे माना जाता है कि शादी के बाद उन्होंने अपने पैसे से कुछ नहीं खरीदा। उन्होंने कहा, " शादी से पहले चाहे मैं गाड़ी, घर, कुछ भी खरीदू, यह समझ में आता है लेकिन अचानक शादी के बाद पैसे ही गायब हो गए। अब मैं खर्चा नहीं कर सकती। यह सिर्फ परसेप्शन है।''

Advertisement
×