Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

परिणीति-राघव ने बेटे को दिया खूबसूरत नाम, कैप्शन में समझाया 'नीर' का मतलब

परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा ने अपने बेटे का नाम 'नीर' रखा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके सांसद पति राघव चड्ढा ने अपने बेटे का नाम नीर रखा है। चोपड़ा और राज्यसभा सदस्य चड्ढा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट में बच्चे के साथ दोनों की तस्वीरें साझा कीं और बेटे का नाम बताया।

चोपड़ा और चड्ढा ने कैप्शन में बच्चे के नाम का मतलब भी समझाया। कैप्शन में लिखा है कि जलस्य रूपम, प्रेमस्य स्वरूपम - तत्र एव नीर... हमारे दिलों को जीवन की एक शाश्वत बूंद में शांति मिली। हमने उसका नाम 'नीर' रखा - शुद्ध, दिव्य, असीम।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @parineetichopra

Advertisement

चोपड़ा और चड्ढा की 24 सितंबर, 2023 को द लीला पैलेस, उदयपुर, राजस्थान में पारंपरिक हिंदू विवाह समारोह में शादी हुई। अगस्त में, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संयुक्त पोस्ट के साथ अपनी आने वाली संतान की घोषणा की थी। परिणीति चोपड़ा ने 19 अक्टूबर को पुत्र को जन्म दिया।

Advertisement
×