Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Parineeta Re-Release : 29 अगस्त को हो जाइए तैयार, बड़े पर्दे पर फिर लौटेगी 20 साल पुरानी प्रेम कहानी

सिनेमाघरों में 29 अगस्त को फिर से रिलीज होगी ‘परिणीता'
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Parineeta Re-Release : विद्या बालन और सैफ अली खान द्वारा अभिनीत फिल्म ‘परिणीता' 29 अगस्त को अपनी 20वीं वर्षगांठ पर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी। शरत चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 1914 में लिखे गए प्रतिष्ठित बंगाली उपन्यास पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन दिवंगत प्रदीप सरकार ने किया था।

पीवीआर आईनॉक्स और विनोद चोपड़ा फिल्म्स ने बुधवार को घोषणा की कि फिल्म पूरे भारत के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि यह फिल्म उनके दिल में एक खास जगह रखती है।

Advertisement

चोपड़ा ने कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह प्रेम, शान और भावपूर्ण संगीत का सफर है। हर फ्रेम की अपनी भावनाएं हैं, जो कहानी के साथ इस तरह विकसित होती हैं कि किसी गहरे एहसास को छू जाती हैं। अब पुन:निर्मित ‘8के' संस्करण में दृश्य और भी समृद्ध हैं और खूबसूरत जगहें और भी ज्यादा खूबसूरत हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे प्रदीप सरकार पर बहुत गर्व है कि उन्होंने जिस तरह से यह फिल्म बनाई और उसमें कालातीत सुंदरता भर दी जो आज भी बरकरार है। इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली बालन ने कहा कि फिल्म का दोबारा रिलीज होना उनके लिए एक भावुक पल है। बालन के साथ रोमांटिक मुख्य भूमिका निभाने वाले सैफ अली खान ने इस फिल्म को अपने करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया।

Advertisement
×