मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Param Sundari Collection : 'परम सुंदरी' का छाया जादू, कमाई ने पार किया 80 करोड़ का आंकड़ा

दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने इसका निर्माण किया है
इंस्टाग्राम फोटो।
Advertisement
Param Sundari Collection : अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म ‘परम सुंदरी' ने अब तक विश्वभर में 80 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं ने यह जानकारी दी। यह फिल्म 29 अगस्त को रिलीज की गई थी।
फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने इसका निर्माण किया है। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अन्य फिल्मों से प्रतिस्पर्धा, गणपति उत्सव और उत्तर भारत में आई बाढ़ जैसी चुनौतियों के बावजूद फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फिल्म की कमाई के आंकड़े साझा किए। उन्होंने लिखा कि आपके प्यार ने इस सफर को खास बना दिया है।
‘परम सुंदरी' को प्यार देने के लिए धन्यवाद। साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 13 दिनों में विश्वभर की टिकट खिड़की पर 80 करोड़ रुपये की सकल कमाई की है। भारत में फिल्म ने 51.74 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की है। इस फिल्म में मल्होत्रा ने परम का किरदार निभाया है, जो एक धनी निवेशक है और ‘‘मैट्रिमोनियल ऐप'' की मदद से सुंदरी (जाह्नवी कपूर) से मिलता है।

निर्माताओं ने एक बयान में कहा कि फिल्म ने सभी बाधाओं के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन किया है और विदेशी बाजारों में भी अपनी सफलता का परचम लहराया। फिल्म का संगीत भी दर्शकों को पंसद आया है और ‘परदेसिया', ‘डेंजर' तथा ‘भीगी भीगी' जैसे गाने धूम मचा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
Tags :
Actor Sidharth MalhotraBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDinesh VijanEntertainment NewsHindi NewsJanhvi Kapoorlatest newsMaddock FilmsParam SundariParam Sundari CollectionTushar Jalotaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments