Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Parali Stock Burn: धान की पराली के स्टॉक में लगी आग, लाखों का नुकसान

Parali Stock Burn: धान की पराली के स्टॉक में लगी आग, लाखों का नुकसान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फतेहाबाद, 13दिसंबर(हप्र)

Parali Stock Burn: बीती रात फतेहाबाद के गांव हिजरावां में खेतों में स्टॉक करके रखी गई लाखों रुपये की धान की पराली में आग लग गई। आग लगने से भारी मात्रा में पराली जलकर राख हो गई।

Advertisement

फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं इस मामले में आज पराली का स्टॉक करने वाले किसान कृषि उपनिदेशक से मिलेे और संदेह प्रकट किया कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। उन्होंने नुकसान की भरपाई के लिए ज्ञापन भी सौंपा।

लघु सचिवालय पहुंचे हिजरावां कलां निवासी हरपाल सिंह, घुक सिंह व ढाणी ईस्सर निवासी सुरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने आसपास के गांवों से किसानों से पराली की गांठें खरीदकर हिजरावां कलां में पेट्रोल पंप के पास स्टॉक किया हुआ था।

यहां पर हजारों की संख्या में पराली की गांठें पड़ी थी, जिसमें रात को आग लग गई। गांठों की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई गई है। उन्होंने बताया कि उनके पास आय का कोई जरिया नहीं था, इसलिए वे यह काम करके घर का गुजारा चला रहे थे।

Advertisement
×