Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Paper Leak Case : पेपर लीक युवाओं के अधिकार छीनने का हथियार, संसद में उठाऊंगा मुद्दा : राहुल

राहुल ने पेपर लीक के खिलाफ आंदोलन कर रहे युवाओं से पटना में की थी मुलाकात
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राहुल गांधी की फाइल फोटो
Advertisement

नई दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा)

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों के आंदोलन का हवाला देते हुए कहा कि ‘पेपर लीक भारत के गरीब युवाओं का अधिकार छीनने, उनके हुनर और सपनों को दबाने का हथियार है। वह संसद में इस विषय को उठाएंगे। पिछले दिनों बीपीएससी परीक्षा में पेपरलीक के खिलाफ आंदोलन कर रहे युवाओं से पटना में मुलाकात की थी।

Advertisement

राहुल गांधी ने इस मुलाकात का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके लिखा, ‘‘पेपर लीक भारत के गरीब युवाओं का अधिकार छीनने, उनके हुनर और सपनों को दबाने का हथियार है। हर भाजपा शासित प्रदेश में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं और उसके ऊपर से अपने हक की आवाज उठाते युवाओं पर बर्बरता के साथ अन्याय कर उनके विरोध को कुचला जाता है।''

उन्होंने कहा, ‘‘हाल में बिहार में हुए बीपीएससी परीक्षा घोटाले और उसके बाद लाठीचार्ज और पुलिस द्वारा हिंसा से पीड़ित छात्रों से मुलाकात कर गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई। छात्रों ने पूरे विस्तार से इस पेपर लीक और परीक्षा घोटाले के चक्रव्यूह का खुलासा किया।'' उनका कहना है, ‘‘परीक्षा के दौरान ही प्रश्नपत्र लीक हो जाते हैं। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र मिले न मिले सोशल मीडिया पर वायरल जरूर हो जाते हैं। अभ्यर्थियों को ‘नॉर्मलाइजेशन' और ‘स्केलिंग' जैसे कुचक्र में फंसाया जाता है ताकि वो अपने स्कोर से भी अपने रोजगार की गारंटी ना जान पाएं।''

राहुल गांधी ने कहा कि गांधीवादी तरीके से विरोध कर रहे छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज कर दिया जाता है तथा उस के बाद जबरदस्ती उनपर मामले पर मामले लगाये जाते हैं। 28 परीक्षा केंद्रों में धांधली हुई, मगर सरकार मानने को तैयार नहीं। यह वीडियो उन हजारों छात्रों की आवाज है, जो न्याय और फिर से परीक्षा की मांग कर रहे हैं। इनकी बातें सुनकर उनकी मांगे संसद में उठाने का वादा किया है -यह सिर्फ बिहार नहीं पूरे देश की समस्या है, हर आकांक्षी युवा की परेशानी है। इन एकलव्यों का अंगूठा काटने नहीं दूंगा।

राहुल गांधी ने यह वीडियो ‘एक्स' पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘देखिए पटना में बीपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों ने मुझे क्या बताया। अपराधियों को गिरफ्तार करने की जगह पुलिस छात्रों को पीट रही है और सरकार का ध्यान सिर्फ़ भ्रष्टाचार के घिनौने खेल को छुपाने पर है।''

Advertisement
×