मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Panipat News : PWD ने बरसत रोड पर किसान को दिलाया जमीन का कब्जा, 36 साल बाद एक्शन; एक तरफ की लेन बंद होने से लोग परेशान

पीडब्ल्यूडी ने बिना एक्वायर और मुआवजा दिए ही जमीन पर बना दी थी सड़क
Advertisement

पानीपत में पीडब्ल्यूडी ने एक किसान को बरसत रोड पर दर्पण सिनेमा के पास उसकी जमीन का जेसीबी से सड़क पर गड्ढे खुदवाकर कब्जा दिलवाया। किसान को करीब 36 साल बाद हाईकोर्ट के आदेश पर कब्जा दिलवाया गया है।

किसान संजय गुप्ता का कहना है कि पीडब्ल्यूडी ने बिना एक्वायर और मुआवजा दिए ही उनकी जमीन पर सड़क बना दी थी। वे अपनी जमीन पर कब्जे को लेकर कानूनी लड़ाई लड रहे थे। जानकारी के अनुसार, किसान रामेश्वर ने करीब 36 साल पहले अपनी जमीन पर कब्जा दिलवाने को लेकर कोर्ट में केस किया था। उसके बाद से कोर्ट में केस चल रहा था।

Advertisement

रामेश्वर के अब तीन लड़के संजय गुप्ता, रजनीश व सतीश है। इस केस की पैरवी ये तीनों भाई कर रहे थे। हाईकोर्ट ने किसान को कब्जा दिलवाने के आदेश दिए थे। बता दें कि, पीडब्ल्यूडी द्वारा बरसत रोड को फोर लेन बनाया गया है। दर्पण सिनेमा के पास जिस जमीन पर संजय गुप्ता व उनके भाईयों को कब्जा दिलवाया गया है, वह करीब 320 वर्ग गज जमीन है।

पीडब्ल्यूडी द्वारा वहां पर पिलर लगाए गए हैं और इसकी हद बांध दी गई है कि यह आपकी जमीन है। आप चाहे इसका जैसे मर्जी इस्तेमाल करें। जेसीबी द्वारा देर शाम तक भी बरसत रोड पर खुदाई की गई। हालांकि एक लेन बंद होने से वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDarpan CinemaFarmer Sanjay Guptaharyana newsHindi Newslatest newsPanipat NewsPWDदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments