मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Panchkula-Dosarka Highway : SDM बराड़ा का कड़ा एक्शन, पंचकूला हाइवे पर पकड़े ओवरलोड वाहन; कई ट्रक जब्त

एसडीएम ने हाईवे पर गुजरते ट्रकों को रुकवाया और उनके दस्तावेजों की गहन जांच की
Advertisement

जयबीर राणा

बराड़ा, 15 जुलाई

Advertisement

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और ओवरलोडिंग पर सख्ती दिखाते हुए बराड़ा के एसडीएम शाश्वत सांगवान ने मंगलवार को पंचकूला-डोसड़का हाइवे पर खुद मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने गनमैन धर्मवीर व आरटीए अंबाला अधिकारी सुशील के साथ मिलकर हाईवे पर ट्रकों की औचक जांच की और भारी भरकम कार्रवाई को अंजाम दिया।

एसडीएम ने हाईवे पर गुजरते ट्रकों को रुकवाया, उनके दस्तावेजों की गहन जांच की और जिनके कागज अधूरे या संदिग्ध पाए गए उनके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की गई। कुल 12 ओवरलोड ट्रकों पर 8 लाख 17 हजार रुपये के चालान काटे गए और कई वाहनों को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ वाहन चालक वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके।

शिकायतों के बाद लिया एक्शन

कुछ वाहनों में नियमों के विरुद्ध ढुलाई और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाई गई। एसडीएम ने ट्रकों में लोड सामग्री की भी जांच की और पाया कि कई ट्रक बिना ढकाव के रेत व मिट्टी जैसे ढीले पदार्थ लेकर चल रहे थे, जो सड़क पर उड़कर हादसों की वजह बनते हैं। एसडीएम ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, विशेषकर दोपहिया चालकों के लिए यह स्थिति जानलेवा साबित होती है। क्षेत्रवासियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह जांच अभियान चलाया गया।

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और किसी भी ओवरलोड या बिना दस्तावेज वाले वाहन को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें और निर्धारित सीमा से अधिक भार न ढोएं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newslatest newsPanchkula-Dosarka HighwaySDM Shashwat Sangwanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार