मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Palghar PWD Scam Case : पालघर PWD में 111 करोड़ घोटाले की साजिश! रोहित पवार ने मांगी हाई-लेवल जांच

रोहित पवार ने पीडब्ल्यूडी कर्मी पर करोड़ों रुपये गबन की कोशिश के आरोपों में जांच की मांग की
Advertisement

Palghar PWD Scam Case : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता रोहित पवार ने शुक्रवार को पालघर जिले में लोक निर्माण विभाग(पीडब्ल्यूडी) के कर्मचारी द्वारा ठेकेदारों के सुरक्षा जमा खातों से करीब 111 करोड़ रुपये के कथित गबन की कोशिश के मामले में गहन जांच की मांग की है।

अधिकारियों के अनुसार, पीडब्ल्यूडी के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर एक राष्ट्रीयकृत बैंक में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के लिए अनुरोध पर्ची जमा करके 111.65 करोड़ रुपये का गबन करने का प्रयास किया, जिसके बाद बैंक के कर्मचारियों ने इस पर ध्यान देते हुए इस हस्तांतरण को रोक दिया।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने बुधवार को जव्हार में हुई इस घटना की जांच शुरू कर दी है और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। राकांपा के महासचिव शरदचंद पवार ने एक बयान में कहा, "ऐसे समय में जब ठेकेदार अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं और लगभग 90,000 करोड़ रुपये के बिल का भुगतान बकाया है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा ही 111 करोड़ रुपये का गबन करने की कथित कोशिश चौंकाने वाली है।

पवार ने इस मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की। इस बीच, पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग ने इस मामले में आंतरिक जांच शुरू कर दी है। आरोपी कर्मचारी लापता है और उसकी तलाश जारी है। अधिशासी अभियंता नितिन भोये ने बताया कि स्टाफ और बैंक अधिकारियों की सतर्कता से बड़ा नुकसान टल गया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और जांच जारी रही है।

Advertisement
Tags :
contractors embezzlementContractors Fraud CaseDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsNationalist Congress PartyPWDPWD Scam CaseRohit Pawarदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments