ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पाक का लक्ष्य नफरत और हमारा आर्थिक प्रगति : मोदी

गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। -प्रेट्र
Advertisement
दाहोद/ भुज, 26 मई (एजेंसी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि उसका एकमात्र लक्ष्य भारत के प्रति नफरत को बढ़ावा देना और नुकसान पहुंचाना है। जबकि, भारत गरीबी उन्मूलन और आर्थिक प्रगति के पथ पर दृढ़ता से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने एक विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह महज सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि भारत के लोकाचार और भावनाओं की अभिव्यक्ति थी।

Advertisement

मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों को यह समझना चाहिए कि उनकी सरकार और सेना अपने फायदे के लिए आतंकवाद का समर्थन कर रही है। मोदी ने जोर देकर कहा, ‘भारत जहां पर्यटन में विश्वास रखता है, वहीं पाकिस्तान आतंकवाद को पर्यटन मानता है। मैं पाकिस्तान के लोगों से पूछना चाहता हूं- उन्होंने क्या हासिल किया है? आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। लेकिन आपकी स्थिति क्या है? आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों ने आपका भविष्य बर्बाद कर दिया।' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आतंकवाद आपकी (पाकिस्तान) सरकार और सेना के लिए पैसा कमाने का एक जरिया है। पाकिस्तान के लोगों को आतंकवाद को खत्म करने के लिए आगे आना चाहिए। सुख-चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही।'

पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस तरह के आतंकी हमले के बाद भारत और मोदी कैसे चुप बैठ सकते हैं? जो कोई भी हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने की हिमाकत करेगा, उसका निश्चित ही सफाया कर दिया जाएगा।' उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से लड़ना इतना मुश्किल होगा। प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के 11 साल पूरे करने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि यह कार्रवाई उस जिम्मेदारी का हिस्सा है, जो देश के लोगों ने उन्हें 26 मई 2014 को ‘प्रधान सेवक' बनाकर दी थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने देश की सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंगों को खुली छूट दी और इसके योद्धाओं ने वह कर दिखाया जो दुनिया ने दशकों से नहीं देखा था।

50 हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत

प्रधानमंत्री ने गुजरात में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की। दाहोद में लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र सहित 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने 9,000 हॉर्स पावर के देश के पहले लोकोमोटिव इंजन का अनावरण किया। साथ ही 21,405 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन किया। उन्होंने अहमदाबाद-वेरावल वंदे भारत सेवा और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

रोड शो में कर्नल सोफिया का परिवार

प्रधानमंत्री ने वडोदरा में एक भव्य रोड शो किया, जहां उत्साही भीड़ ने उनका स्वागत किया। कर्नल सोफिया कुरैशी के माता-पिता, बहन शायना सुनसारा और भाई मोहम्मद संजय कुरैशी भी रोड शो में मौजूद थे।

परमाणु संघर्ष से ‘बहुत, बहुत दूर’ था भारत-पाक टकराव : जयशंकर

नयी दिल्ली (एजेंसी) :विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान में आतंकवाद एक ‘खुला कारोबार' है, जिसे देश और उसकी सेना द्वारा वित्तपोषित, संगठित और इस्तेमाल किया जाता है। विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान अपने हालिया संघर्षों के दौरान परमाणु संघर्ष से ‘बहुत, बहुत दूर' थे। जर्मन अखबार ‘एफएजेड' को दिए साक्षात्कार में, जयशंकर ने जाहिर तौर पर पश्चिमी देशों की आलोचना करते हुए कहा कि ‘दुनिया के हमारे हिस्से' में हर चीज को ‘परमाणु समस्या' से जोड़ने की प्रवृत्ति रही है।

 

 

 

 

Advertisement