पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दी अफगान तालिबान को खत्म करने की धमकी
दोनों पड़ोसी देशों में शांति वार्ता विफल
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को धमकी दी कि भविष्य में उनके देश में कोई भी आतंकवादी हमला होने की स्थिति में वह अफगान तालिबान को ‘खत्म’ कर देंगे और उन्हें वापस गुफाओं में धकेल देंगे।
शांति वार्ता विफल होने के बाद दोनों पड़ोसी देशों के संबंध बेहद खराब हो गए हैं। इस्तांबुल में चार दिवसीय शांति वार्ता में पाकिस्तान की मुख्य मांग के संबंध में कोई नतीजा नहीं निकलने के तुरंत बाद आसिफ ने सोशल मीडिया पर यह चेतावनी जारी की। इस मुख्य मांग में कहा गया था कि तालिबान को पाकिस्तान में आतंकवाद के लिए अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
आसिफ ने कहा कि मित्र देशों के अनुरोध पर पाकिस्तान ने शांति के लिए बातचीत शुरू की, लेकिन ‘कुछ अफगान अधिकारियों के जहरीले बयान स्पष्ट रूप से तालिबान शासन की कुटिल मानसिकता को दर्शाते हैं”।
उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि तालिबान शासन को पूरी तरह से खत्म करने और उन्हें वापस गुफाओं में धकेलने के लिए पाकिस्तान को अपने पूरे शस्त्रागार के एक अंश का भी उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है। यदि वे ऐसा चाहते हैं, तो तोरा बोरा में उनकी पराजय के दृश्यों की पुनरावृत्ति निश्चित रूप से क्षेत्र के लोगों के लिए देखने लायक तमाशा होगी।’
सरकारी समाचार एजेंसी एपीपी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वार्ता के विफल होने पर चिंता व्यक्त की और उम्मीद जताई कि ‘लड़ाई फिर शुरू नहीं होगी।’ संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक से वार्ता के विफल होने के बारे में पूछा गया था।

