Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पाकिस्तानी सेना ने आतंकी संगठनों को दी पनाह

भारतीय खुफिया एजेंसियाें ने जुटाए सबूत, किया दावा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

उज्ज्वल जलाली/ट्रिन्यू

नयी दिल्ली, 7 मई

Advertisement

भारत की खुफिया एजेंसियों ने ऐसे अपरिवर्तनीय सबूत जुटाए हैं, जो ये दर्शाते हैं कि पाकिस्तान सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पंजाब प्रांत के कई शिविरों में सक्रिय आतंकी संगठनों को खुला समर्थन दिया है।

शीर्ष खुफिया सूत्रों ने ‘द ट्रिब्यून’ को बताया कि इन इनपुट्स के मुताबिक पाकिस्तान की सेना, विशेष रूप से उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकी समूहों (जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा) को लॉजिस्टिक स्पोर्ट, फंडिंग, ट्रेनिंग और सुरक्षित पनाह मुहैया करवा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमलों के प्रारंभिक खुफिया आंकड़ों के अनुसार, इन हमलों में 70 से अधिक आतंकियों के मारे जाने और 60 से ज्यादा के घायल होने की पुष्टि हुई है। लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सबसे बड़ा राजनीतिक पहलू यह है कि इसने सीधे तौर पर पाक सेना की आतंकियों को समर्थन देने की भूमिका को उजागर कर दिया है। कुछ आतंकी शिविरों के सेना की छावनियों के बेहद करीब होने और सेना संरचनाओं का आतंकियों द्वारा उपयोग करना दर्शाता है कि उन्हें जानबूझकर सुरक्षा दी जा रही थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,’सेना की निगरानी के बिना सेना की छावनियों के पास आतंकी शिविर नहीं पनपते। यह साफ है कि उन्हें न सिर्फ जानकारी थी, बल्कि उन्होंने सहयोग भी दिया।’

भारत सरकार ने इस संबंध में उपग्रह चित्रों, इंटरसेप्ट की गई बातचीत और वित्तीय लेनदेन के विवरण जैसे साक्ष्यों के साथ प्रमुख वैश्विक शक्तियों को खुफिया डोजियर भी सौंपे हैं, जिसमें पाक सेना और आतंकी संगठनों के संबंधों को उजागर किया गया है।

Advertisement
×