Pakistan Tunnel Blast : फिर दहला खैबर पख्तूनख्वा, बारूदी सुरंग में विस्फोट से 2 लोगों की मौत
पीड़ित उस क्षेत्र से गुजर रहे थे तभी एक लावारिस विस्फोटक उपकरण फट गया
Pakistan Tunnel Blast : पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता अमजद ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम अफगानिस्तान की सीमा से सटे बाजौर जिले के चारमंग तहसील के जन्नत शाह इलाके में हुई।
पीड़ित उस क्षेत्र से गुजर रहे थे तभी एक लावारिस विस्फोटक उपकरण फट गया। मृतकों की पहचान शमशाद (18) और उस्मान (22) के रूप में हुई है। सुरक्षा अधिकारी और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, क्षेत्र की घेराबंदी की और शवों को पास के अस्पताल में पहुंचाया।
विस्फोटक उपकरण लगाने में शामिल अपराधियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे क्षेत्र में शांति भंग करने के उद्देश्य से की गई कायराना हरकत बताया है।

