Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Pakistan PIA plane Accident : कराची से लाहौर पहुंचे PIA विमान का गायब हुआ पहिया, ड्राइवर ने सुरक्षित उतारा प्लेन

एक पहिया गिरने के बावजूद सुरक्षित उतरा पीआईए का विमान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

एम.जुल्करनैन/लाहौर, 14 मार्च (भाषा)

Pakistan PIA plane Accident : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक विमान लाहौर हवाई अड्डे पर जब उतरा, तो उसका एक पहिया नहीं था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

अधिकारी ने हालांकि बताया कि बृहस्पतिवार सुबह के इस मामले में कोई अप्रिय दुर्घटना नहीं हुई। उन्होंने बताया कि कराची से लाहौर के लिए रवाना हुई पीआईए की उड़ान संख्या पीके-306 का एक पिछला पहिया लाहौर हवाई अड्डे पर उतरते समय नहीं था। पीआईए के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि विमान कराची से ‘‘गायब पहिए'' के साथ उड़ा था या उड़ान भरते समय यह (पहिया) अलग होकर गिर गया था। उन्होंने कहा कि पहिये के कुछ हिस्से कराची हवाई अड्डे पर पाए गए। अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि जब विमान ने उड़ान भरी थी तब उसका एक पिछला पहिया जर्जर हालत में था।''

पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान संख्या पीके-306 निर्धारित समय के अनुसार ‘‘सुगमतापूर्वक एवं बिना किसी हादसे की उतरी''। उन्होंने कहा, ‘‘यात्री निर्धारित रूप से विमान से उतरे। विमान के कैप्टन द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान पता चला कि मुख्य लैंडिंग गियर (पीछे) पर लगे छह पहियों में से एक गायब है।''

Advertisement
×