Pakistan Murder News : पाकिस्तान में इन्फ्लुएंसर किशोरी की गोली मारकर हत्या, इंस्टाग्राम पर थे इतने फॉलोअर्स
पुलिस ने बताया कि इस्लामाबाद में सुंबल पुलिस थाने के अंतर्गत सेक्टर जी-13/1 में सना यूसुफ (17) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोशल मीडिया मंच ‘टिकटॉक' पर उसे 7,40,000 लोग फॉलो करते हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उसके 5 लाख फॉलोअर्स हैं। जिओ टीवी द्वारा मंगलवार को दी गई खबर के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस ने आरोपी उमर हयात उर्फ काका को फैसलाबाद से गिरफ्तार कर लिया। हयात भी ‘टिकटॉक' का इस्तेमाल करता है। उसने हत्या की बात कबूल कर ली है।
ऐसा कहा जा रहा है कि सना से मिलने उसके घर आए आरोपी ने उस पर दो गोलियां चलाईं, जिससे उसकी (इन्फ्लुएंसर की) मौत हो गई। अपराध के समय घर पर केवल सना की एक ही रिश्तेदार उसके साथ थी। सना की रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि संदिग्ध द्वारा बेरहमी से दो गोली मारे जाने से पहले सना ने उससे बातचीत की थी। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में हत्यारे को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई पर इस्लामाबाद पुलिस की प्रशंसा की।