ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Pakistan Murder News : पाकिस्तान में इन्फ्लुएंसर किशोरी की गोली मारकर हत्या, इंस्टाग्राम पर थे इतने फॉलोअर्स

पाकिस्तान में पिछले 5 माह के भीतर इस तरह का यह तीसरा मामला 
Advertisement
इस्लामाबाद, 2 जून (भाषा)
Pakistan Murder News : पाकिस्तान के इस्लामाबाद में सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर' किशोरी की उसके घर में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोशल मीडिया मंच ‘टिकटॉक' और ‘इंस्टाग्राम' पर इस ‘इन्फ्लुएंसर' के 10 लाख से अधिक ‘फॉलोअर्स' हैं और पाकिस्तान में पिछले 5 माह के भीतर इस तरह का यह तीसरा मामला है।

पुलिस ने बताया कि इस्लामाबाद में सुंबल पुलिस थाने के अंतर्गत सेक्टर जी-13/1 में सना यूसुफ (17) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोशल मीडिया मंच ‘टिकटॉक' पर उसे 7,40,000 लोग फॉलो करते हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उसके 5 लाख फॉलोअर्स हैं। जिओ टीवी द्वारा मंगलवार को दी गई खबर के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस ने आरोपी उमर हयात उर्फ काका को फैसलाबाद से गिरफ्तार कर लिया। हयात भी ‘टिकटॉक' का इस्तेमाल करता है। उसने हत्या की बात कबूल कर ली है।

Advertisement

ऐसा कहा जा रहा है कि सना से मिलने उसके घर आए आरोपी ने उस पर दो गोलियां चलाईं, जिससे उसकी (इन्फ्लुएंसर की) मौत हो गई। अपराध के समय घर पर केवल सना की एक ही रिश्तेदार उसके साथ थी। सना की रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि संदिग्ध द्वारा बेरहमी से दो गोली मारे जाने से पहले सना ने उससे बातचीत की थी। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में हत्यारे को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई पर इस्लामाबाद पुलिस की प्रशंसा की।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIslamabadlatest newsPakistanPakistan Murder NewsSana YousafTikTokदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार