तबाह रनवे जीत लगते हैं तो खुश हो सकता है पाक
संयुक्त राष्ट्र महासभा में शरीफ के भाषण को बेतुका बताते हुए भारत का जवाब
संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाषण के बाद भारत ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना ने ही संघर्ष रोकने की अपील की थी।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘शरीफ ने एक बार फिर आतंकवाद का महिमामंडन किया, जो उनकी विदेश नीति के केंद्र में है।’
गौर हो कि शरीफ ने अपने भाषण में दावा किया था कि हालिया संघर्ष में उनका देश ‘युद्ध जीत गया।’ उन्होंने संघर्ष रोकने को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता का परिणाम बताया। भारत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अगर तबाह हुए रनवे और राख में बदल चुके हैंगर पाकिस्तान को जीत लगते हैं, जैसा कि उसके प्रधानमंत्री ने दावा किया है, तो पाक खुश हो सकता है।’ भारत ने दोहराया कि दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच के मुद्दों में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है।