Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पाक घुटनों पर आया, उसी के आतंकी ने रो-रो कर बताया : पीएम मोदी

मध्य प्रदेश में देश के पहले ‘पीएम मित्र पार्क’ का शिलान्यास
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पीएम मोदी
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया और पड़ोसी मुल्क के ही एक आतंकवादी ने रो-रो कर इसकी पुष्टि की है। मध्य प्रदेश के धार जिले के ग्राम भैंसोला में प्रधानमंत्री ने देश के पहले ‘पीएम मित्र पार्क’ का शिलान्यास किया। इसके साथ ही ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ और ‘आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है, फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है।’

पीएम का इशारा जैश-ए-मोहम्मद के उस कमांडर की ओर था, जिसने स्वीकार किया है कि सात मई को पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश मुख्यालय पर भारतीय मिसाइल हमलों में आतंकवादी समूह के प्रमुख मसूद अजहर के परिवार के ‘टुकड़े-टुकड़े’ हो गये।

Advertisement

कार्यक्रम में मोदी ने कहा, ‘विश्वकर्मा जयंती के दिन आज एक बड़ी औद्योगिक शुरुआत होने जा रही है। देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास यहां हुआ है। इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नयी ऊर्जा मिलेगी और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा।’

स्वदेशी खरीदने पर जोर

स्वदेशी वस्तुओं की पुरजोर वकालत करते हुए मोदी ने कहा, ‘यह त्योहारों का समय है, हमें स्वदेशी का मंत्र याद रखना है। मेरी 140 करोड़ देशवासियों से करबद्ध प्रार्थना है। आप जो भी खरीदें, वह हमारे देश में ही बना होना चाहिए, उसमें पसीना किसी न किसी हिंदुस्तानी का होना चाहिए।, उसमें मेरे हिंदुस्तान की मिट्टी की महक होनी चाहिए।’

Advertisement
×