‘आतंकवाद का प्रजनन स्थल बना पाक, जी-7 नेता आंखें न मूंदें’
कनैनिस्किस, 18 जून (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 नेताओं से कहा कि भारत का पड़ोस आतंकवाद का प्रजनन स्थल बन गया है और इस चुनौती की ओर से आंखें मूंदना ‘मानवता के साथ विश्वासघात’ होगा। उन्होंने सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यहां जी-7 संपर्क सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ हमला प्रत्येक भारतीय की ‘आत्मा, पहचान और गरिमा’ पर सीधा हमला था।
माेदी ने कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले किसी भी देश को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और उसे इसकी कीमत चुकानी चाहिए। आतंकवाद से निपटने में दोहरे मानदंडों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘एक तरफ हम अपनी प्राथमिकता के आधार पर हर तरह के प्रतिबंध लगाने में जल्दबाजी करते हैं। दूसरी तरफ, जो देश खुले तौर पर आतंकवाद का समर्थन करते हैं, उन्हें पुरस्कृत किया जाता है।’ मोदी ने पूछा, ‘क्या हम वाकई आतंकवाद से निपटने के लिए गंभीर हैं? उन्होंने पूछा, ‘क्या आतंक फैलाने वालों और इससे पीड़ित लोगों को एक ही तराजू पर तौला जा सकता है? क्या हमारी वैश्विक संस्थाओं पर अपनी विश्वसनीयता खोने का खतरा है?’
क्रोएशिया पहुंचे मोदी
जगरेब (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को क्रोएशिया पहुंचे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा है। इससे पहले उन्होंने साइप्रस का दौरा किया था। मोदी ने इससे पहले कहा था, ‘हमारे दोनों देशों के बीच सदियों पुराने घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा के रूप में, इससे पारस्परिक हित के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे।’