मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आतंकियों का पनाहगार पाक अपनों की हत्या करता है : भारत

भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है और उस पर खैबर पख्तूनख्वा में अपने ही लोगों पर बमबारी करने और नयी दिल्ली के खिलाफ निराधार और भड़काऊ आरोप लगाने के लिए मंच का...
Advertisement

भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है और उस पर खैबर पख्तूनख्वा में अपने ही लोगों पर बमबारी करने और नयी दिल्ली के खिलाफ निराधार और भड़काऊ आरोप लगाने के लिए मंच का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने परिषद के 60वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘शायद एक बार जब उन्हें (पाकिस्तान) आतंकवाद फैलाने, संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों को पनाह देने और अपने ही लोगों पर बमबारी करने से फुर्सत मिल जाए, तो वे रचनात्मक बातचीत पर विचार कर सकते हैं।’ खैबर पख्तूनख्वा की तिराह घाटी के मत्रे दारा गांव पर सोमवार तड़के पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में 30 लोग मारे गए, जिनमें ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। पाकिस्तान का नाम लिए बिना, त्यागी ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल, जो इस दृष्टिकोण के विपरीत है, भारत के खिलाफ निराधार और भड़काऊ बयानों के साथ इस मंच (संयुक्त राष्ट्र) का दुरुपयोग करता रहा है।

उन्होंने कहा, ‘हमारे क्षेत्र पर लालच करने के बजाय, उन्हें अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए और जीवन रक्षक प्रणाली पर निर्भर अर्थव्यवस्था, सैन्य प्रभुत्व से जकड़ी राजनीति और उत्पीड़न से दागदार मानवाधिकार रिकॉर्ड को बचाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’ त्यागी ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सार्वभौमिक, वस्तुनिष्ठ और गैर-चयनात्मक बने रहने की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि मानवाधिकारों पर स्थायी प्रगति केवल संवाद, सहयोग और क्षमता निर्माण के माध्यम से ही प्राप्त की जा सकती है।

Advertisement

Advertisement
Show comments