ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पाक पीएम ने माना- भारतीय मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस पर हमला किया

नयी दिल्ली, 17 मई (एजेंसी) पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने माना कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने 10 मई को नूर खान एयरबेस और अन्य जगहों पर हमला किया, यह एक दुर्लभ स्वीकारोक्ति है जो भारतीय सैन्य कार्रवाई के...
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ।
Advertisement

नयी दिल्ली, 17 मई (एजेंसी)

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने माना कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने 10 मई को नूर खान एयरबेस और अन्य जगहों पर हमला किया, यह एक दुर्लभ स्वीकारोक्ति है जो भारतीय सैन्य कार्रवाई के मामले में पाकिस्तान के हमेशा से इनकार करने के रुख के विपरीत है।

Advertisement

शरीफ ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हमलों की रिपोर्ट देने के लिए उन्हें सुबह करीब 2.30 बजे फोन किया। शरीफ ने पाकिस्तान की वायु सेना द्वारा स्थानीय तकनीक और चीनी जेट विमानों के इस्तेमाल का उल्लेख किया, लेकिन इस बात की पुष्टि की कि भारत की मिसाइलों ने अपने लक्ष्यों को भेदा। जियो न्यूज की एक रिपोर्ट में शरीफ ने कहा, ‘10 मई को सुबह 2.30 बजे जनरल मुनीर ने मुझे सिक्योर लाइन पर फोन किया और बताया कि भारत की मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य इलाकों पर हमला किया है।’

भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, शहबाज शरीफ ने खुद माना है कि जनरल मुनीर ने उन्हें रात 2.30 बजे फोन करके बताया कि भारत ने नूर खान एयरबेस और कई अन्य स्थानों पर बमबारी की है। यह ऑपरेशन सिंदूर के पैमाने, सटीकता और साहस के बारे में बहुत कुछ बताता है।’

Advertisement