मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अमेरिकी जनरल ने कहा, आतंक विरोधी अभियानों में पाक ‘अभूतपूर्व सहयोगी’

नयी दिल्ली, 11 जून (ट्रिन्यू) अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा है कि आतंकवाद विरोधी अभियानों में पाकिस्तान एक ‘अभूतपूर्व सहयोगी’ रहा है और उन्होंने अपने देश की विधायी समिति को भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ संबंध...
Advertisement

नयी दिल्ली, 11 जून (ट्रिन्यू)

अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा है कि आतंकवाद विरोधी अभियानों में पाकिस्तान एक ‘अभूतपूर्व सहयोगी’ रहा है और उन्होंने अपने देश की विधायी समिति को भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ संबंध रखने की आवश्यकता पर सुझाव दिया है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल ई कुरिल्ला वाशिंगटन डीसी में हाउस आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के समक्ष पेश हुए, जब उन्होंने पाकिस्तान का पक्ष लिया।

Advertisement

यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब भारत ने अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा पार आतंकवाद के लिए पाकिस्तान के समर्थन को उजागर करने के लिए हरसंभव प्रयास किया है। समिति के समक्ष अपनी गवाही में जनरल कुरिल्ला ने आईएसआईएस-खोरासन का मुकाबला करने में पाकिस्तानी सेना और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की भूमिका की सराहना की। अमेरिकी सैन्य कमांडर ने कहा, ‘वे अभी आतंकवाद विरोधी लड़ाई में सक्रिय हैं और आतंकवाद विरोधी लड़ाई में वे एक अभूतपूर्व भागीदार रहे हैं।’ कुरिल्ला की टिप्पणियों पर भारतीय अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, हालांकि भारत और पाकिस्तान को एक साथ रखने का नयी दिल्ली द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को ब्रुसेल्स में कहा था कि भारत का संघर्ष ‘टेररिस्तान’ के साथ है।

Advertisement