आईएईए की निगरानी में रहें पाक परमाणु हथियार : राजनाथ
श्रीनगर, 15 मई (एजेंसी)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के हाथ में परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इन्हें अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की निगरानी में लिया जाना चाहिए। रक्षा मंत्री की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान के कुछ दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत पाकिस्तान द्वारा किये जाने वाले न्यूक्लियर ब्लैकमेल को सहन नहीं करेगा तथा सीमापार आतंकवाद का करारा जवाब दिया जायेगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जम्मू-कश्मीर की अपनी पहली यात्रा पर आए रक्षा मंत्री ने सैनिकों से बातचीत में कहा कि इस अभियान ने आतंकी संगठनों और पाकिस्तान में उनके आकाओं को स्पष्ट तौर पर बता दिया कि वे खुद को कहीं भी सुरक्षित न समझें। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का संकल्प कितना मजबूत है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने पाकिस्तान की परमाणु धमकी पर भी ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया ने देखा है कि पाकिस्तान ने कितने गैरजिम्मेदाराना तरीके से कई बार भारत को परमाणु धमकी दी है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी दुनिया के सामने यह प्रश्न उठाना चाहता हूं कि पाकिस्तान, जो कि एक दुष्ट और गैर जिम्मेदार देश है, क्या उसके हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं?’ रक्षा मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ इतिहास में की गई सबसे बड़ी कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा, ‘पिछले 35-40 वर्ष से भारत सीमा पार से होने वाले आतंकवाद का सामना कर रहा है। आज भारत ने पूरी दुनिया को यह स्पष्ट कर दिया है कि हम आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं।’
पाक के किसी परमाणु केंद्र से विकिरण का रिसाव नहीं हुआ : आईएईए
नयी दिल्ली (एजेंसी) : वैश्विक परमाणु निगरानी संस्था आईएईए ने कहा कि भारत के साथ हालिया सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान में किसी भी परमाणु केंद्र से कोई विकिरण रिसाव या उत्सर्जन नहीं हुआ। आईएईए का यह बयान सोशल मीडिया पर किए जा रहे इन दावों के बीच आया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के परमाणु अड्डों को निशाना बनाया था। इससे पहले, भारत के डीजीएओ एयर मार्शल एके भारती ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा था, ‘हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है, वहां जो कुछ भी हो।’ भारत के हमलों में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस को निशाना बनाया गया था और इसके बाद इस तरह की खबरें आने लगीं कि यह बेस किराना हिल्स में एक भूमिगत परमाणु भंडारण केंद्र से जुड़ा है।
पश्चिमी देश भारत, पाक को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे : रूस
मॉस्को (एजेंसी) : रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिमी देश भारत और पाकिस्तान को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं। सरकारी समाचार एजेंसी टीएएसएस की खबर के मुताबिक, लावरोव ने मॉस्को में ‘सीमाओं के बिना संस्कृति : सांस्कृतिक कूटनीति की भूमिका और विकास’ विषय पर आयोजित डिप्लोमैटिक क्लब की बैठक में यह टिप्पणी की।
रूसी विदेश मंत्री ने कहा, ‘एशिया-प्रशांत क्षेत्र के हालिया घटनाक्रमों पर गौर करें, जिसे पश्चिम ने अपनी नीति को स्पष्ट रूप से चीन विरोधी रुझान देने के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र कहना शुरू कर दिया है, इस उम्मीद के साथ भी कि इससे हमारे महान मित्रों और पड़ोसी देशों भारत व चीन के बीच टकराव पैदा किया जा सकेगा।’ चीन के बढ़ते प्रभाव से निपटने के लिए स्थापित चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) के मुखर आलोचक लावरोव ने ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका के सैन्य गठबंधन एयूकेयूएस के गठन के बाद इसकी आलोचना कम कर दी है।