PAK News : पाकिस्तान में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर जिया-उर-रहमान, भारत में कई हमलों का था मास्टरमाइंड
नई दिल्ली, 16 मार्च (एजेंसी)
PAK News : भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को लंबे समय से वांछित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का शीर्ष कमांडर जिया-उर-रहमान उर्फ अबू कताल को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया। यह घटना शनिवार शाम पंजाब प्रांत के झेलम इलाके में हुई, जिसमें उसका सुरक्षा गार्ड भी मारा गया।
हाफिज सईद का भरोसेमंद सहयोगी था रहमान
43 वर्षीय रहमान लश्कर के संस्थापक और 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का सबसे भरोसेमंद हैंडलर माना जाता था। वह जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों की योजना बनाने में अहम भूमिका निभाता था।
भारत में आतंक फैलाने का था मास्टरमाइंड
रहमान वर्ष 2000 के शुरुआती दौर में जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर चुका था और 2005 में वापस पाकिस्तान भाग गया। उसने पुंछ और राजौरी में अपने संपर्कों के जरिए मजबूत नेटवर्क तैयार किया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में उसके कई आतंकी हमलों में शामिल होने के सबूत मिले थे।
धंगरी और रेयासी बस हमले का मुख्य आरोपी
NIA ने उसे 2023 में राजौरी के धंगरी गांव में हिंदू समुदाय पर हुए हमले में शामिल होने के आरोप में चार्जशीट किया था। 1 जनवरी 2023 को हुए इस हमले में आतंकियों ने पांच लोगों को गोली मार दी थी, जबकि अगले दिन आईईडी विस्फोट में दो अन्य की मौत हो गई थी।
इसके अलावा, रहमान 9 जून 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के दिन हुए रेयासी बस हमले का भी मास्टरमाइंड था। इस हमले में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी और 41 घायल हुए थे।
भारतीय सेना पर भी किए थे हमले
रहमान 20 अप्रैल 2023 को भट्टा-दुरियन इलाके में सेना के पांच जवानों की हत्या और 5 मई 2023 को 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज के कर्मियों पर हमले में भी शामिल था।
पाकिस्तान में मारे जा रहे आतंकी कमांडर
रहमान पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सांघर जिले में 4 फरवरी 1982 को पैदा हुआ था और लश्कर के खुइरट्टा डिट्स (PoK में घुसपैठ के लिए तैनात आतंकी समूह) का प्रभारी था।
पिछले तीन वर्षों में पाकिस्तान और PoK में लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के कई शीर्ष आतंकी कमांडरों को अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया है।