ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पाक हैकर भारतीय सेना से जुड़ी चार वेबसाइटों को बना रहे निशाना

नयी दिल्ली, 5 मई (ट्रिन्यू) ‘पाकिस्तान साइबर फोर्स’ नामक हैकर्स की एक टीम ने भारतीय सैन्य इंजीनियरिंग सेवा और रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित थिंक टैंक मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (एमपी-आईडीएसए) की वेबसाइटों से संवेदनशील डेटा तक...
Advertisement

नयी दिल्ली, 5 मई (ट्रिन्यू)

‘पाकिस्तान साइबर फोर्स’ नामक हैकर्स की एक टीम ने भारतीय सैन्य इंजीनियरिंग सेवा और रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित थिंक टैंक मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (एमपी-आईडीएसए) की वेबसाइटों से संवेदनशील डेटा तक पहुंच बनाने का प्रयास किया है।

Advertisement

इस डेटा उल्लंघन के अलावा, इसी समूह ने रक्षा मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। वेबसाइट को पाकिस्तान के झंडे और ‘अल खालिद’ टैंक का उपयोग करके नुकसान पहुंचाया गया है।

एहतियात के तौर पर, आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की वेबसाइट को पूरी तरह से और जानबूझकर ऑडिट के लिए ऑफ़लाइन कर दिया गया है, ताकि किसी भी नुकसान का आकलन किया जा सके और वेबसाइट की अखंडता सुनिश्चित की जा सके।

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ और एजेंसियां ​​किसी भी अतिरिक्त साइबर हमले का पता लगाने के लिए साइबरस्पेस की सक्रिय रूप से निगरानी कर रही हैं, खासकर उन हमलों का जो पाकिस्तान से जुड़े खतरे पैदा करने वाले लोगों द्वारा प्रायोजित हो सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस निरंतर निगरानी का उद्देश्य इन साइबर हमलावरों द्वारा भविष्य में उत्पन्न होने वाले किसी भी जोखिम को शीघ्रता से पहचानना और उसे कम करना है। स्थिति के जवाब में, सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने, डिजिटल रक्षा को मजबूत करने और आगे की घुसपैठ की कोशिशों से सुरक्षा के लिए उचित और आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।

एडीबी से पाकिस्तान की वित्तीय मदद बंद करने की मांग

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से पाकिस्तान को वित्तीय मदद बंद करने की सोमवार को मांग करते हुए कहा कि पड़ोसी देश आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देता है। सूत्रों ने बताया कि इटली के मिलान में एडीबी के अध्यक्ष मसातो कांडा के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान सीतारमण ने बहुपक्षीय वित्तपोषण एजेंसी से पाकिस्तान को दिए जाने वाले धन पर रोक लगाने का आग्रह किया। भारत, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) सहित वैश्विक बहुपक्षीय एजेंसियों से पाकिस्तान को दिए गए धन व ऋण पर पुनर्विचार करने का अनुरोध कर रहा है।

राज्यों को ‘मॉक ड्रिल’ करने के निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच कई राज्यों से 7 मई को ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित करने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन और नागरिकों को किसी भी हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण, दुर्घटना की स्थिति में ‘ब्लैकआउट’ के उपाय, महत्वपूर्ण संयंत्रों और प्रतिष्ठानों की रक्षा तथा निकासी योजनाओं को अद्यतन करने एवं उनका पूर्वाभ्यास करने के प्रावधान शामिल हैं।

पाक हैकर-3- रक्षा सचिव ने पीएम मोदी से की मुलाकात

पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह की पीएम मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद हुई है। माना जा रहा है कि उन्होंने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने शनिवार को पीएम को अरब सागर के महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया था।

Advertisement