PAK Drone Attack : सुरक्षा पर सवाल... पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में दहशत का माहौल, ड्रोन से 5वीं बार हुआ हमला
पेशावर, 13 जुलाई (भाषा)
PAK Drone Attack : पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित एक पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने शनिवार को एक बार फिर से ड्रोन हमला किया। पिछले एक महीने में उसी पुलिस थाने पर यह पांचवां हमला है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। शनिवार को आतंकवादियों ने बन्नू जिले के मीरयान पुलिस थाने पर गोला-बारूद गिराया।
हालांकि, इस हमले में न तो किसी पुलिसकर्मी को चोट आई है और न ही भवन को कोई क्षति पहुंची है। पुलिस ने बताया कि ड्रोन को गिराने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। यह एक महीने में पांचवां ड्रोन हमला है, जो मिरयान थाने को निशाना बनाकर किया गया है।
प्राधिकारियों ने इन ड्रोन हमलों की पुनरावृत्ति को इस बात का सबूत बताया कि आतंकवादी अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत क्षेत्र में तेजी से “उन्नत क्वाडकॉप्टर प्रौद्योगिकी” का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया जा रहा है और बन्नू जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
इस घटना से एक दिन पहले, शुक्रवार देर रात लक्की मरवत जिले में स्थित सेराई गंबीला पुलिस थाना पर भी आतंकियों ने हमला किया था। करीब एक दर्जन सशस्त्र आतंकवादी थाने को चारों ओर से घेरकर हल्के और भारी हथियारों से हमला करने लगे, लेकिन पुलिस द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी के बाद वे फरार हो गए। इस हमले में भी कोई हताहत नहीं हुआ।
गौरतलब है कि पेशावर-कराची राजमार्ग पर गंबीला नदी के किनारे स्थित यह थाना पहले भी कई बार आतंकी हमलों का शिकार बन चुका है। पिछले एक वर्ष में खैबर पख्तूनख्वा में कई हमलों में रिमोट संचालित ड्रोन से विस्फोटक गिराने की घटनाएं सामने आई हैं। पाकिस्तानी सेना ने इन हमलों के पीछे प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को जिम्मेदार बताया है।