Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पाक का अपने ही गांव पर हवाई हमला, 30 की मौत

पाकिस्तान द्वारा अपने ही एक गांव पर बमबारी किये जाने का समाचार सामने आया है। भारतीय खुफिया सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की तिराह घाटी के मतूर दारा गांव पर सोमवार देर रात हुए इन हवाई हमलों में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पाकिस्तान द्वारा अपने ही एक गांव पर बमबारी किये जाने का समाचार सामने आया है। भारतीय खुफिया सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की तिराह घाटी के मतूर दारा गांव पर सोमवार देर रात हुए इन हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत 30 लोग मारे गए।

रात करीब 2 बजे शुरू हुए इन हमलों में कथित तौर पर जेएफ-17 लड़ाकू विमानों ने सुदूर बस्ती पर कम से कम आठ चीन निर्मित बम गिराए। प्रत्यक्षदर्शियों ने तबाही के मंजर का वर्णन किया, जहां सड़कों पर लाशें बिखरी पड़ी थीं। एक सूत्र ने कहा, ‘पूरे-पूरे परिवार खत्म हो गए हैं। ज्यादातर पीड़ित महिलाएं और बच्चे हैं, जिनके पास भागने का कोई मौका नहीं था।’ हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों द्वारा हवाई हमले की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटकों में विस्फोट हो गया, जिससे 14 आतंकवादियों समेत 24 लोगों की मौत हो गयी। वहीं, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पुष्टि की कि हवाई हमलों में कम से कम चार घरों को निशाना बनाया गया, जिनके टीटीपी आतंकवादियों से संबंधित होने का संदेह है।

Advertisement

अफगानिस्तान सीमा के पास तिराह घाटी एक ऐसा इलाका है, जहां पाकिस्तानी सेना अक्सर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और उसके सहयोगी समूहों के आतंकवादियों को निशाना बनाती है। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि यहां टीटीपी के दर्जनों ठिकाने हैं।

विरोध प्रदर्शनों की तैयारी : खैबर जिले से प्रांतीय विधानसभा के सदस्य सोहेल अफरीदी ने सुरक्षा बलों पर नरसंहार करने का आरोप लगाया। मृत बच्चों का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘सुरक्षा बलों द्वारा जेट बमबारी के बाद तबाही के दृश्य।’ अफरीदी समुदाय के कबायली बुजुर्गों ने कथित तौर पर विरोध प्रदर्शनों और पेशावर में पास एक वायुसेना अड्डे की घेराबंदी पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई। पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने घटना पर आक्रोश व्यक्त किया और जांच की मांग की। (अपनों पर बमबारी : संपादकीय पेज 6)

Advertisement
×