ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Pahalgam Attack : पहलगाम का बदला...PAK के साथ रोका सिंधू जल समझौता, अटारी चौकी की बंद; जानें CCS बैठक में लिए गए बड़े फैसले

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम का बदला...PAK के साथ रोका सिंधू जल समझौता, अटारी चौकी की बंद; जानें CCS बैठक में लिए गए बड़े फैसले
Advertisement

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा)

Pahalgam Terror Attack : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को कठोर कदम उठाते हुए हुए सिंधु जल संधि को स्थगित करने, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द समेत कई निर्णय लिए। सीसीएस की बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने फैसलों से अवगत कराया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित की जाती है, जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपना समर्थन बंद नहीं कर देता। मिस्री ने बताया कि अटारी एकीकृत जांच चौकी को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया गया है। उनके अनुसार, यह फैसला भी किया गया है कि पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा/सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित (पर्सोना नॉन ग्राटा) घोषित किया गया है।

उनसे एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। सरकार ने यह भी तय किया है कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा/नौसेना/वायु सलाहकारों को वापस बुलाया जाएगा। सीसीएस ने फैसला किया, ‘‘पाकिस्तानी नागरिकों को दक्षेस वीजा छूट योजना (एसवीईएस) वीज़ा के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे

पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी एसवीईएस वीजा को रद्द माना जाएगा। एसवीईएस वीजा के तहत वर्तमान में यहां मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं।

Advertisement
Tags :
Amit ShahCCS meetingDainik Tribune newsHindi Newsindus water agreementJammu-Kashmirlatest newsNirmala SitharamanPahalgam attackPahalgam terror attackPahalgam terror attack NewsPakistanPrime Minister Narendra ModiRajnath SinghS JaishankarSaudi Arabiaterror attack Newsजम्मू आतंकी हमलाजम्मू कश्मीर हमलादैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज