Pahalgam terror attack : आतंकवादी हमले से दुखी राहुल गांधी, कहा- पूरा देश एकजुट; खरगे व प्रियंका ने कही ये बात
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा)
Pahalgam terror attack : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार को इस केंद्रशासित प्रदेश में हालात सामान्य होने के खोखले दावे करने के बजाय ठोस कदम उठाने चाहिए। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार को सुधारात्मक कदम उठाने चाहिए।
पहलगाम में बैसरन नामक घास के मैदान पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 12 पर्यटक घायल हो गए। बैसरन एक ऐसा मैदान है, जहां केवल पैदल या खच्चरों की मदद से ही पहुंचा जा सकता है। राहुल गांधी ने कहा कि इस ‘‘कायराना आतंकी हमले'' में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है।
मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
आतंक के खिलाफ पूरा देश…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 22, 2025
उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए-ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं।
पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं : खरगे
खरगे ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। पूरा देश सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। यह कायराना हमला मानवता पर एक धब्बा है। खबरों से पता चलता है कि कई अनमोल जानें चली गई हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और हम भारत सरकार से इसे सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक उपाय करने का आग्रह करते हैं।
I strongly condemn the cowardly terror attack on innocent tourists in Pahalgam, Jammu & Kashmir. The entire nation is united in fighting the scourge of cross-border terrorism.
These dastardly targeted attacks are a blot on humanity. News reports indicate that precious lives…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 22, 2025
आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है। निहत्थे-निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है। खबरों के मुताबिक, इस हमले में कई पर्यटक हताहत हुए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करती हूं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है। निहत्थे-निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है।
खबरों के…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 22, 2025