Pahalgam terror attack : PM मोदी ने सऊदी अरब की यात्रा से बीच में ही स्वदेश लौटने का किया फैसला, रात्रिभोज में नहीं लिया भाग
मोदी खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार को स्वदेश लौटने वाले थे
जेद्दा/दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा)
Pahalgam terror attack : जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही समाप्त करके स्वदेश लौटने का फैसला किया। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भाग नहीं लिया।
अपनी यात्रा को बीच में ही समाप्त करके देश लौटने का फैसला किया है। मोदी खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार को स्वदेश लौटने वाले थे। आतंकवादी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री आज रात स्वदेश लौट रहे हैं।
कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड' नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार अपराह्न में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है।