Pahalgam Attack : पूछता है पहलगाम का पर्यटक... मेरी रक्षा करनेवाला कोई वहां क्यों नहीं था? अखिलेश ने BJP पर कसा तंज
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि ‘जश्नजीवी भाजपाई' को सुरक्षा मिलती है लेकिन पर्यटकों को क्यों नहीं। उन्होंने सरकार पर सार्वजनिक सुरक्षा से ज्यादा वीआईपी सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। सपा प्रमुख यादव ने ‘एक्स' एक लंबे पोस्ट में कहा, “पूछता है पहलगाम का पर्यटक.... खतरों के बीच मेरी रक्षा करनेवाला कोई वहां क्यों नहीं था?” उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में गुजरात के ठग किरण पटेल का नाम लिए बिना सरकार की सुरक्षा नीतियों पर सवाल उठाए। पटेल ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का कथित तौर पर अधिकारी बताकर पूरी सुरक्षा के तहत कश्मीर का दौरा किया था।
सपा प्रमुख ने सवाल किया, “कुछ ऐसे व्यक्ति, जो बाद में धोखेबाज निकलते हैं, उन्हें सरकार द्वारा इतनी कड़ी और व्यापक सुरक्षा क्यों दी जाती है? कुछ ऐसे लोगों को सरकार की ओर से चाक-चौबंद सुरक्षा घेरा क्यों दिया जाता है जो बाद में ठग साबित होते हैं?”पटेल को पिछले वर्ष मार्च में कश्मीर के अपने तीसरे दौरे पर श्रीनगर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था। यादव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति उचित जांच के बिना उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्रों में प्रवेश कैसे कर सकता है?