Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Pahalgam Attack : पूछता है पहलगाम का पर्यटक... मेरी रक्षा करनेवाला कोई वहां क्यों नहीं था? अखिलेश ने BJP पर कसा तंज 

‘जश्नजीवी भाजपाई' को सुरक्षा मिलती है, लेकिन पर्यटकों को क्यों नहीं : अखिलेश यादव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
लखनऊ, 29 अप्रैल (भाषा)

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि ‘जश्नजीवी भाजपाई' को सुरक्षा मिलती है लेकिन पर्यटकों को क्यों नहीं। उन्होंने सरकार पर सार्वजनिक सुरक्षा से ज्यादा वीआईपी सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। सपा प्रमुख यादव ने ‘एक्स' एक लंबे पोस्ट में कहा, “पूछता है पहलगाम का पर्यटक.... खतरों के बीच मेरी रक्षा करनेवाला कोई वहां क्यों नहीं था?” उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में गुजरात के ठग किरण पटेल का नाम लिए बिना सरकार की सुरक्षा नीतियों पर सवाल उठाए। पटेल ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का कथित तौर पर अधिकारी बताकर पूरी सुरक्षा के तहत कश्मीर का दौरा किया था।

Advertisement

सपा प्रमुख ने सवाल किया, “कुछ ऐसे व्यक्ति, जो बाद में धोखेबाज निकलते हैं, उन्हें सरकार द्वारा इतनी कड़ी और व्यापक सुरक्षा क्यों दी जाती है? कुछ ऐसे लोगों को सरकार की ओर से चाक-चौबंद सुरक्षा घेरा क्यों दिया जाता है जो बाद में ठग साबित होते हैं?”पटेल को पिछले वर्ष मार्च में कश्मीर के अपने तीसरे दौरे पर श्रीनगर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था। यादव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति उचित जांच के बिना उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्रों में प्रवेश कैसे कर सकता है?

उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जब ‘जश्नजीवी भाजपाई' यहां विवादित निजी कार्यक्रम आयोजित करते हैं तो लगभग 250 वीवीआईपी के लिए हजारों सुरक्षाकर्मियों के कई घेरे बना दिए जाते हैं, वह भी उनके निजी कार्यक्रम में, जिनका काम किसी और के शब्दों को स्वर देना है। जिनका स्वयं कोई अस्तित्व नहीं है, जो अदालत तक की अवमानना करते हैं, ऐसे लोगों को सुरक्षा किस आधार पर मिलती है और पर्यटकों को सुरक्षा क्यों नहीं मिली? यादव का संकेत 22 अप्रैल को हुए हमले से कुछ दिन पहले कश्मीर के गुलमर्ग में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के कड़ी सुरक्षा में हुए कथित भव्य पारिवारिक कार्यक्रम की ओर था। झारखंड के गोड्डा से सांसद दुबे ने उच्चतम न्यायालय पर भी कथित टिप्पणी की थी, जिससे विवाद उठ गया था।
Advertisement
×