Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Pahalgam Terror Attack : मारे गए डोम्बिवली के 3 लोगों के घर पहुंची NIA, परिजनों से की पूछताछ

एनआईए की टीम ने मृतकों के परिजनों से बात की
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
NIA DEMO
Advertisement

मुंबई, 24 अप्रैल (भाषा)

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए ठाणे के डोम्बिवली के रहने वाले 3 लोगों के आवास पर आज राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की एक टीम गई और उनके परिजनों से पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisement

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के निकट बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए की चार सदस्यीय टीम ने शाम पांच से सात बजे के बीच डोंबिवली पश्चिम में अतुल श्रीकांत मोने (43), हेमंत सुहास जोशी (45) और संजय लक्ष्मण लेले (50) के आवासों का दौरा किया। एनआईए की टीम ने मृतकों के परिजनों से बात की।

मोने, जोशी और लेले एक दूसरे से जुड़े थे। उनके शव बुधवार शाम को महाराष्ट्र लाए गए, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। एनआईए मंगलवार को हुए नृशंस आतंकवादी हमले की जांच कर रही जम्मू-कश्मीर पुलिस की सहायता कर रही है।

Advertisement
×