Pahalgam Terror Attack : हमले के बाद भारत का एक और बड़ा एक्शन, 4 आतंकियों के घर किए जमींदोज
श्रीनगर, 26 अप्रैल (भाषा)
Pahalgam Terror Attack : कश्मीर घाटी में अधिकारियों ने चार आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है। इसे पहलगाम हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कश्मीर के पुलवामा, शोपियां, कुपवाड़ा और कुलगाम जिलों में कथित आतंकवादियों के घर ध्वस्त कर दिए गए।
इससे पहले पहलगाम आतंकवादी हमले के मुख्य संदिग्ध सहित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के घर बृहस्पतिवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि में नष्ट कर दिए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात को पुलवामा जिले के मुरान इलाके में अहसान उल हक शेख के घर को तोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि उसे 2018 में "पाकिस्तान में प्रशिक्षित" किया गया था और हाल ही में वह घाटी में "घुसपैठ" करके आया था।
उन्होंने बताया कि शोपियां जिले के चोटीपोरा में इसी तरह की कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सक्रिय शीर्ष कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे के घर को ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों ने दावा किया कि पिछले तीन-चार सालों से सक्रिय कुट्टे कई राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है। उन्होंने बताया कि कुलगाम जिले के मतलहामा इलाके में जाकिर अहमद गनी के आवास को भी रात में ध्वस्त कर दिया गया।
गनी 2023 से सक्रिय है और कई आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के कारण निगरानी में था। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कलारूस इलाके में सुरक्षा बलों ने एक अन्य घर को ध्वस्त कर दिया। यह घर फारूक अहमद तेदवा और मिस्कीन अहमद तेदवा का था, जो वर्तमान में पाकिस्तान से अपनी गतिविधियां चला रहे हैं।
इसके साथ ही कथित आतंकवादियों के पांच घरों को ध्वस्त कर दिया गया है। शुक्रवार को, पहलगाम हत्याकांड को अंजाम देने में मदद करने के आरोपी आदिल हुसैन थोकर और हमले में शामिल माने जा रहे आसिफ शेख के बिजबेहरा और त्राल में स्थित घरों में विस्फोट हुआ था। माना जा रहा है घरों में पहले से रखे विस्फोटकों में विस्फोट हुआ।