Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Pahalgam Terror Attack : एस जयशंकर ने सऊदी अरब के फॉरेन मिनिस्टर से की बात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले, इसके सीमापार से जुड़े होने पर सऊदी अरब के विदेश मंत्री से चर्चा की
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एस जयशंकर। - प्रेट्र
Advertisement

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा)

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को सऊदी अरब के अपने समकक्ष फैसल बिन फरहान अल सऊद से पहलगाम आतंकवादी हमले और इसके सीमा पार से जुड़े होने को लेकर बात की। जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस बातचीत का उल्लेख किया।

Advertisement

उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसलबिन फरहान के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई। पहलगाम आतंकवादी हमले और इसके सीमा पार से जुड़े होने पर चर्चा हुई। पहलगाम आतंकी हमले के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब में थे। मोदी ने अपनी यात्रा बीच में ही रोक दी और उस नृशंस हमले के बाद स्वदेश लौट आए।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदमों की घोषणा की, जिनमें पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात सैन्य प्रतिनिधि को अवांछित घोषित करना, 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करना और आतंकवादी हमले के सीमापार से जुड़े होने के मद्देनजर अटारी भूमि-पारगमन चौकी को तत्काल प्रभाव से बंद करना शामिल है। इसके जवाब में पाकिस्तान ने कल सभी भारतीय विमानन कंपनियों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का फैसला किया व तीसरे देशों सहित भारत के साथ व्यापार को स्थगित कर दिया।

पाकिस्तान ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले को भी खारिज कर दिया और कहा कि संधि के तहत पाकिस्तान के जल प्रवाह को रोकने के किसी भी कदम को ‘‘युद्ध की कार्रवाई'' के तौर पर देखा जाएगा।

Advertisement
×