ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Pahalgam Terror Attack : आतंकी हमले के मुद्दे पर कल सर्वदलीय बैठक करेगी केंद्र सरकार, रक्षा मंत्री करेंगे अध्यक्षता

शाह और सिंह इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं
Advertisement

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा)

केंद्र सरकार पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर वीरवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संभावना है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सिंह इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने मांग की थी कि सरकार को इस मुद्दे पर सभी दलों की एक बैठक बुलानी चाहिए।

संभावना है कि सिंह इस नृशंस आतंकी हमले पर विभिन्न दलों के नेताओं को पूरी जानकारी देंगे। पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में कम से कम 26 लोगों की जान गई। बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लंबे अंतराल के बाद नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए सबसे भीषण आतंकी हमले के आलोक में मंत्रिमंडल की रक्षा मामलों की समिति की बैठक की अध्यक्षता की।

Advertisement
Tags :
Amit ShahCCS meetingDainik Tribune newsHindi NewsJammu-Kashmirlatest newsNirmala SitharamanPahalgam attackPahalgam terror attackPahalgam terror attack NewsPrime Minister Narendra ModiRajnath SinghS JaishankarSaudi Arabiaterror attack Newsजम्मू आतंकी हमलाजम्मू कश्मीर हमलादैनिक ट्रिब्यून न्यूजसर्वदलीय बैठकहिंदी न्यूज