Pahalgam Terror Attack : हमले से पहले मंजूनाथ-पल्लवी ने डल झील पर की शिकारा की सैर... दर्दनाक यादें दे गया सफर, आखिरी वीडियो देख आंखें हुईं नम
चंडीगढ़, 23 अप्रैल (ट्रिन्यू)
Pahalgam Terror Attack : कश्मीर के पहलगाम शहर के पास हुए आतंकवादी हमले में दिल को झकझोर देने वाले दृश्य सामने आ रहे हैं। ऐसी ही कहानी है कर्नाटक के शिवमोगा निवासी मंजूनाथ और उनकी पत्नी पल्लवी की। घूमने के लिए कश्मीर घाटी पहुंचे इस परिवार का सफर दर्दनाक यादों में तब्दील हो गया।
जानकारी के मुताबिक, हमले में मंजूनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि उनकी पत्नी और बेटा वहां से बच निकलने में कामयाब रहे। वहीं हमले से कुछ घंटों पहले मंजूनाथ और पल्लवी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी यात्रा का अनुभव साझा कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध डल झील पर शिकारा की सवारी का आनंद लिया। वीडियो में जोड़ा 'इंडियन ट्रैवल स्टोर्स' की ओर से टूर बुक कराने और शिकारा चलाने वाले मोहम्मद रफीक का शुक्रिया अदा करते दिखाई दिए। बता दें कि, कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई।
इस घटना ने सभी को एक शोक दे दिया है। पल्लवी ने बताया कि हमले के दौरान मंजूनाथ की गोली लगते ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मारी गई…। मैंने चिल्लाकर कहा कि इन्हें एयरलिफ्ट करो, बचा लो। आतंकियों ने उन्हें भी मारने की धमकी दी, लेकिन फिर कहा जाओ, जाकर मोदी को बता देना, हमने ये किया है।