Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Pahalgam Terror Attack : कारोबार व पर्यटन के लिए 250 पाकिस्तानी नागरिक हरियाणा में, फिर से होगी वेरिफिकेशन; CID व पुलिस सक्रिय

अवैध रूप से रहे बांग्लादेशी नागरिकों व रोहिंग्या मुस्लिमों का सर्वे किया जा रहा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 25 अप्रैल।

Advertisement

Pahalgam Terror Attack : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को प्रदेश से बाहर करने के आदेश के बाद हरियाणा पुलिस (Haryana Police) व सीआईडी (CID) सक्रिय हो गई है। शुक्रवार को केंद्र से निर्देश मिलने के बाद हरियाणा पुलिस ने प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया है।

पुलिस द्वारा पहले से ही प्रदेश में अवैध रूप से रहे बांग्लादेशी नागरिकों व रोहिंग्या मुस्लिमों का सर्वे किया जा रहा है। ताजा आदेशों के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को हरियाणा से बाहर करने का अभियान आज से ही शुरू हो गया है। पिछले एक माह के भीतर 250 पाकिस्तानी नागरिक हरियाणा में दाखिल हुए हैं। इनमें बहुत से अपने कारोबार के सिलसिले में अंबाला, पानीपत, फरीदाबाद व गुरुग्राम आदि जिलों में पहुंचे हैं। इसके अलावा कई ऐसे हैं जो घूमने के लिए दिल्ली व हरियाणा में आए हैं।

ऐसे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को सतर्क करते हुए वापस जाने के लिए बोल दिया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के हिसार, रोहतक, फरीदाबाद, गुरुग्राम व नूंह जिलों में कई पाकिस्तानी ऐसे हैं जो वर्षों से यहां रह रहे हैं। यह पाकिस्तानी नागरिक वर्षों पहले पर्यटक वीजा पर भारत में आए थे और हरियाणा में आकर बस गए।

पहलगाम हमले के बाद जारी हुई गाइड लाइन के बाद सीआईडी विंग ने इन पाकिस्तानी नागरिकों की दोबारा वेरिफिकेशन शुरू कर दी है। पर्यटक व सार्क वीजा के तहत हरियाणा में पिछले एक माह के दौरान आए पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी शुक्रवार से ही शुरू हो गई है। वर्षों से यहां रहे पाकिस्तानी मूल के नागरिकों के संबंध में अभी केवल वेरीफिकेशन के निर्देश सीआईडी तथा स्टेट पुलिस को जारी किए गए हैं।

Advertisement
×