पहलगाम हमला: NIA ने आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार
श्रीनगर, 22 जून (भाषा)
Pahalgam Terrorist Attack: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency - NIA) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। संघीय एजेंसी (federal agency) ने रविवार को यह जानकारी दी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।
एनआईए के अनुसार, बटकोट के परवेज अहमद जोथर और पहलगाम के हिल पार्क (Hill Park) के बशीर अहमद जोथर ने हमले में संलिप्त (involved) तीन हथियारबंद (armed) आतंकवादियों की पहचान का खुलासा किया है।
एनआईए ने कहा कि उन्होंने यह पुष्टि भी की है कि हमलावर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन (banned terrorist organization) लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba - LeT) से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक हैं।
एनआईए ने कहा, ‘‘परवेज और बशीर ने हमले से पहले तीन हथियारबंद आतंकवादियों को हिल पार्क में ढोक (झोपड़ी) में पनाह दी थी।’’ एजेंसी के अनुसार दोनों लोगों ने आतंकवादियों को खाना (food), आश्रय (shelter) और उन्हें लाने ले जाने (transportation) में सहायता प्रदान की थी।
इन आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पर्यटकों (tourists) से उनका धर्म (religion) पूछने के बाद हत्या (murder) कर दी थी। एनआईए ने दोनों को विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1967 (Unlawful Activities (Prevention) Act - UAPA) की धारा 19 (Section 19) के तहत गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने कहा कि मामले में जांच (investigation) जारी है।