मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Pahalgam attack : कांग्रेस ने पहलगाम हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

खड़गे और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
**EDS: THIRD PARTY IMAGE; SCREENGRAB VIA SANSAD TV** New Delhi: Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar conducts proceedings as the Leader of Opposition Mallikarjun Kharge, on right in split screen, speaks in the House during the Budget session of Parliament, in New Delhi, Monday, March 17, 2025. (Sansad TV via PTI Photo) (PTI03_17_2025_000119B)
Advertisement

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (एजेंसी)

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पैदा हुए हालत के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए, ताकि आतंकवाद के खिलाफ देश के सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति को व्यक्त किया जा सके। पार्टी अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार रात प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह आग्रह किया। पत्र में खड़गे ने कहा, 'इस समय, जब एकता और एकजुटता जरूरी है, विपक्ष का मानना है कि जल्द से जल्द संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए। यह 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले से निपटने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति की एक दृढ़ अभिव्यक्ति होगी।' उन्होंने कहा, 'में आशा है कि सत्र बुलाया जाएगा।'

Advertisement

कांग्रेस से पहले राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और निर्दलीय सांसद कपिल सिब्बल भी पहलगाम हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर चुके हैं। गत 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे।

यह लिखा राहुल ने

राहुल गांधी ने पत्र ‘एक्स' पर साझा करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना होगा कि ‘हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एक साथ खड़े हैं।' उन्होंने पत्र में कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर भारतीय आक्रोशित है। इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एक साथ खड़े रहेंगे। विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, जहां जनता के प्रतिनिधि अपनी एकता और दृढ़ संकल्प दिखा सकें। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारा अनुरोध है कि विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए।

 

Advertisement
Show comments